Apr 16, 2024
अगर आप फोन में स्टोरेज की समस्या से जूझ रहे हैं तो Google One क्लाउड स्टोरेज एक बढ़िया ऑप्शन है।
Source: freepik
Google One सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ढेरों फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट और दूसरी फाइल्स क्लाउड स्टोरेज पर स्टोर की जा सकती हैं।
Source: freepik
गूगल अपने यूजर्स को Basic, Standard, Premium और AI Premium सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करता है।
Source: freepik
Google One Basic (100 जीबी) सब्सक्रिप्शन प्लान को 130 रुपये प्रति माह या फिर 1300 रुपये सालाना देकर लिया जा सकता है।
Source: freepik
वहीं स्टैंडर्ड प्लान में 200GB स्टोरेज मिलती है और इसे 210 रुपये प्रति माह या 2100 रुपये सालाना देकर लिया जा सकता है।
Source: freepik
वहीं प्रीमियम प्लान में 2TB स्टोरेज मिलती है। इसके लिए 650 रुपये मंथली या 6500 रुपये ऐनुअली देने होते हैं।
Source: freepik
वहीं नए AI Premium प्लान में 2TB स्टोरेज मिलती है। 2 महीने के फ्री ट्रायल ऑफर के बाद इसे 1950 रुपये प्रति माह पैसे देकर लिया जा सकता है।
Source: freepik
गूगल क्लाउड स्टोरेज के इन सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आपको स्टोरेज की समस्या से निजात मिल जाएगी।
Source: freepik
इंजीनियरिंग करने के बाद गेमिंग से पाई शोहरत, जानिए कौन है पायल धरे