Apr 16, 2024

Google One: फोन में स्टोरेज की समस्या खत्म कर देगा गूगल का यह टूल

नैना गुप्ता

अगर आप फोन में स्टोरेज की समस्या से जूझ रहे हैं तो Google One क्लाउड स्टोरेज एक बढ़िया ऑप्शन है।

Source: freepik

Google One सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ढेरों फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट और दूसरी फाइल्स क्लाउड स्टोरेज पर स्टोर की जा सकती हैं।

Source: freepik

गूगल अपने यूजर्स को Basic, Standard, Premium और AI Premium सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करता है।

Source: freepik

Google One Basic (100 जीबी) सब्सक्रिप्शन प्लान को 130 रुपये प्रति माह या फिर 1300 रुपये सालाना देकर लिया जा सकता है।

Source: freepik

वहीं स्टैंडर्ड प्लान में 200GB स्टोरेज मिलती है और इसे 210 रुपये प्रति माह या 2100 रुपये सालाना देकर लिया जा सकता है।

Source: freepik

वहीं प्रीमियम प्लान में 2TB स्टोरेज मिलती है। इसके लिए 650 रुपये मंथली या 6500 रुपये ऐनुअली देने होते हैं।

Source: freepik

वहीं नए AI Premium प्लान में 2TB स्टोरेज मिलती है। 2 महीने के फ्री ट्रायल ऑफर के बाद इसे 1950 रुपये प्रति माह पैसे देकर लिया जा सकता है।

Source: freepik

गूगल क्लाउड स्टोरेज के इन सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आपको स्टोरेज की समस्या से निजात मिल जाएगी।

Source: freepik

इंजीनियरिंग करने के बाद गेमिंग से पाई शोहरत, जानिए कौन है पायल धरे