Apr 01, 2024

'अप्रैल फूल' के दिन हुई थी Gmail की शुरुआत, जानें दिलचस्प फैक्ट

नैना गुप्ता

Gmail दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल सर्विस है।

Source: file-express-photo

Google की इस ईमेल सर्विस की शुरुआत आज से ठीक 20 साल पहले 1 अप्रैल 2004 को हुई थी।

Source: file-express-photo

1 अप्रैल 20024 को जीमेल को पेश करने के समय फाउंडर्स ने हर अकाउंट में 1GB स्टोरेज मिलने का वादा किया था। उस समय यह स्टोरेज बहुत ज्यादा मानी जाती थी।

Source: freepik

याहू और माइक्रोसॉफ्ट जैसी वेब सर्विसेज पर उस समय केवल 30 से 60 ईमेल को ही सेव किए जा सकते थे।

जबकि जीमेल में गूगल के फाउंडर्स ने 13,500 ईमेल तक सेव करने का ऑप्शन दिया था।

Source: freepik

यही वजह थी कि लोगों को लगा यह अप्रैल फूल के दिन किया गया एक मजाक है। लेकिन यह शुरुआत थी दुनिया की सबसे कामयाब और लोकप्रिय ईमेल सर्विस जीमेल की।

Source: freepik

अब गूगल की इस बेहद पॉप्युलर ईमेल सर्विस Gmail में 15 जीबी फ्री स्टोरेज ऑफर की जाती है।

Source: freepik

रिपोर्ट्स के अनुसार, जीमेल में लगभग 1.8 बिलियन एक्टिव अकाउंट यूजर्स हैं।

Source: freepik

क्या है Password की फुल फॉर्म? जानकर चकरा जाएगा दिमाग