Apr 02, 2024

कब आया था दुनिया का पहला फोन? जानें किसने की थी पहली कॉल

Naina Gupta

मोबाइल फोन आज हम सबकी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। हर काम के लिए हम इस छोटी सी डिवाइस पर निर्भर हैं।

Source: file-express-photo

मोबाइल फोन से आज शॉपिंग, पेमेंट, पढ़ाई और बिजनेस तक किया जा सकता है।

Source: file-express-photo

दुनिया का पहला फोन 1984 में Motorola ने लॉन्च किया था। इस फोन में एक LED डिस्प्ले, 99-नंबर फोन बुक, कीपैड और अलर्ट मोड था।

Source: Image: Redrum0486/Wikipedia

इस फोन का वजन 2 किलो था और वजन के चलते उस समय इसे पॉकेट में रखकर चलना नामुमकिन था।

Source: Image: Sandy Huffaker/The New York Times/Redux

मार्टिन कूपर ने न्यूयॉर्क में पहली बार इस फोन को यूज किया और अपनी टीम को पहली कॉल की।

Source: wikipedia

मार्टिन कूपर ने यह कॉल prototype DynaTAC से 3 अप्रैल 1973 को की थी।

Source: wikipedia

सबसे खास बात कि इस प्रोटोटाइप फोन के आने के करीब 10 साल बाद आम लोगों के लिए मार्केट में फोन उपलब्ध हुआ।

Source: wikipedia

Motorola DynaTAC 6000X को सबसे पहले यूएस में बेचा गया। इसका दाम उस समय 4000 डॉलर था और उस समय के लिहाज से यह रकम काफी ज्यादा थी।

Source: wikipedia

Happy Birthday Apple: 48 की हुई सबसे बड़ी टेक कंपनी, जानें कौन था फाउंडर