Apr 02, 2024
मोबाइल फोन आज हम सबकी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। हर काम के लिए हम इस छोटी सी डिवाइस पर निर्भर हैं।
Source: file-express-photo
मोबाइल फोन से आज शॉपिंग, पेमेंट, पढ़ाई और बिजनेस तक किया जा सकता है।
Source: file-express-photo
दुनिया का पहला फोन 1984 में Motorola ने लॉन्च किया था। इस फोन में एक LED डिस्प्ले, 99-नंबर फोन बुक, कीपैड और अलर्ट मोड था।
Source: Image: Redrum0486/Wikipedia
इस फोन का वजन 2 किलो था और वजन के चलते उस समय इसे पॉकेट में रखकर चलना नामुमकिन था।
Source: Image: Sandy Huffaker/The New York Times/Redux
मार्टिन कूपर ने न्यूयॉर्क में पहली बार इस फोन को यूज किया और अपनी टीम को पहली कॉल की।
Source: wikipedia
मार्टिन कूपर ने यह कॉल prototype DynaTAC से 3 अप्रैल 1973 को की थी।
Source: wikipedia
सबसे खास बात कि इस प्रोटोटाइप फोन के आने के करीब 10 साल बाद आम लोगों के लिए मार्केट में फोन उपलब्ध हुआ।
Source: wikipedia
Motorola DynaTAC 6000X को सबसे पहले यूएस में बेचा गया। इसका दाम उस समय 4000 डॉलर था और उस समय के लिहाज से यह रकम काफी ज्यादा थी।
Source: wikipedia
Happy Birthday Apple: 48 की हुई सबसे बड़ी टेक कंपनी, जानें कौन था फाउंडर