Apr 04, 2024

आज जान लें, कब आया था दुनिया में पहला कलर TV

नैना गुप्ता

टेलिविजन के आने के साथ ही दुनियाभर में मनोरंजन का तरीका बिल्कुल बदल गया।

Source: freepik

दुनिया का पहला टीवी 1804 में आया और इसे बनाने व मार्केटिंग में एक दशक से ज्यादा का समय लगा। लेकिन तब यह बमुश्किल 50 लोगों के पास ही था।

Source: freepik

धीरे-धीरे टेलिविजन की दुनिया में नए आविष्कार हुए और मेकैनिकल टीवी, इलेक्ट्रिकल टीवी से कलर टीवी तक का सफर तय हुआ।

Source: freepik

आज हम आपको बताएंगे कि पहला कलर टेलिवजन कब और किसने लॉन्च किया।

Source: freepik

1904 में एक जर्मन पेटेंट में सबसे पहले कलर टेलिविजन का जिक्र मिला।

Source: freepik

एक रशियन आविष्कारक Vladimir K. Zworykin ने एक ऑल-इलेक्ट्रिक कलर टेलिविजन सिस्टम के लिए 1925 में एक पेटेंट डिस्क्लोजर जमा किया था।

Source: freepik

हालांकि, इनमें से कोई भी डिजाइन कामयाब नहीं हुआ और असल में ये सभी पहले कलर टेलिविजन प्लान थे जो औपचारिक तौर पर डॉक्युमेंटेड किए गए थे।

Source: freepik

पहला इलेक्ट्रिकल, कलर टीवी सिस्टम RCA Laboratories की रिसर्च टीम ने 1946 और 1950 के बीच बनाया।

Source: freepik

17 दिसंबर 1953 में RCA के द्वारा बनाए गए सिस्टम पर बेस्ड पहला सफल कलर टेलिवजन कमर्शियल तौर पर लॉन्च हुआ।

Source: freepik

डेटा की टेंशन खत्म! मात्र 39 रुपये मे एयरटेल दे रही अनलिमिटेड डेटा