Apr 04, 2024
टेलिविजन के आने के साथ ही दुनियाभर में मनोरंजन का तरीका बिल्कुल बदल गया।
Source: freepik
दुनिया का पहला टीवी 1804 में आया और इसे बनाने व मार्केटिंग में एक दशक से ज्यादा का समय लगा। लेकिन तब यह बमुश्किल 50 लोगों के पास ही था।
Source: freepik
धीरे-धीरे टेलिविजन की दुनिया में नए आविष्कार हुए और मेकैनिकल टीवी, इलेक्ट्रिकल टीवी से कलर टीवी तक का सफर तय हुआ।
Source: freepik
आज हम आपको बताएंगे कि पहला कलर टेलिवजन कब और किसने लॉन्च किया।
Source: freepik
1904 में एक जर्मन पेटेंट में सबसे पहले कलर टेलिविजन का जिक्र मिला।
Source: freepik
एक रशियन आविष्कारक Vladimir K. Zworykin ने एक ऑल-इलेक्ट्रिक कलर टेलिविजन सिस्टम के लिए 1925 में एक पेटेंट डिस्क्लोजर जमा किया था।
Source: freepik
हालांकि, इनमें से कोई भी डिजाइन कामयाब नहीं हुआ और असल में ये सभी पहले कलर टेलिविजन प्लान थे जो औपचारिक तौर पर डॉक्युमेंटेड किए गए थे।
Source: freepik
पहला इलेक्ट्रिकल, कलर टीवी सिस्टम RCA Laboratories की रिसर्च टीम ने 1946 और 1950 के बीच बनाया।
Source: freepik
17 दिसंबर 1953 में RCA के द्वारा बनाए गए सिस्टम पर बेस्ड पहला सफल कलर टेलिवजन कमर्शियल तौर पर लॉन्च हुआ।
Source: freepik
डेटा की टेंशन खत्म! मात्र 39 रुपये मे एयरटेल दे रही अनलिमिटेड डेटा