Jan 10, 2024

इस देश का इंटरनेट सबसे तेज, जानिए भारत का हाल

Vivek Yadav

इंटरनेट और मोबाइल ये दोनों ऐसी चीजें हैं जो हमारे जीवन के अभिन्न अंग बन गए हैं।

Source: pexels

तकनीक से जुड़ी लगभग हर एक चीज में इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।

Source: pixabay

लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का वो कौन सा देश है जहां इंटरनेट की स्पीड सबसे तेज है। ये आंकड़े स्पीडटेस्ट (Speedtest) के अनुसार दिए गए हैं।

सबसे फास्ट मोबाइल इंटरनेट संयुक्त अरब अमीरात का (UAE) है जहां 324.92Mbps का स्पीड है।

Source: pexels

ब्रॉडबैंड इंटरनेट के मामले में सिंगापुर सबसे आगे है जहां इंटरनेट की स्पीड 263.51Mbps है।

Source: pexels

5 सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट वाले देश

UAE के अलावां कतर (243.95Mbps) कुवैत (189.11Mbps), चीन (161.56Mbps) और पांचवे स्थान पर नॉर्वे है जहां पर इंटरनेट स्पीड 153.18Mbps है।

Source: pexels

5 फास्टेस्ट ब्रॉडबैंड इंटनेट वाले देश

सिंगापुर (263.51Mbps), हांगकांग-एसएआर (259.02Mbps), चिली (249.82Mbps), चीन (248.92Mbps) और पांचवे नबंर पर मोनाको (247.37Mbps) है।

Source: pexels

भारत से बहुत पीछे है पाकिस्तान

मोबइल इंटरनेट के मामले में भारत 18वें (94.62Mbps) और ब्रॉडबैंड इंटरनेट में 87वें नंबर (58.62Mbps) की स्पीड है। वहीं, पाकिस्तान 124वें नंबर पर है जहां मोबइल इंटरनेट की 16.67 Mbps स्पीड है।

Source: pexels

कम दाम में अनूठी वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच, 80 दिन तक चलेगी बैटरी