Jul 16, 2025

एलन मस्क की टेस्ला भारत में कितने लाख में मिलेगी

Naina Gupta

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी टेस्ला मॉडल वाई (Tesla Model Y Launched) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।

टेस्ला ने पहला शोरूम मुंबई बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के आलीशान मेकर मैक्सिटी मॉल में खोला है।

मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, और ऑन-रोड कीमत 2,92,818 रुपये के GST सहित 60,99,690 रुपये है।

वहीं फुली लोडेड मॉडल वाई की कीमत 63,82,490 रुपये है।

टेस्ला मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है, जबकि मॉडल Y लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव की कीमत 68 लाख रुपये है।

यह कार पूरी तरह चार्ज होने पर 622 किमी की रेंज दे सकती है, जबकि इसकी अधिकतम गति 201 किमी प्रति घंटा ही रहेगी।

टेस्ला की यह इलेक्ट्रिक कार 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। टेस्ला भारत में जिन कारों को ग्राहकों के लिए लेकर आएगी उनमें करीब 100 फ़ीसदी टैरिफ लगेगा, इसी वजह से कीमतें ज्यादा हैं।

भारत में जिस मॉडल का दाम लगभग 60 लाख रुपए है उसी मॉडल की कीमत अमेरिका में 44,990 डॉलर यानी लगभग 39 लाख रुपए है।

जबकि चीन में इस मॉडल की कीमत 36,700 डॉलर यानी 32 लाख रुपए और जर्मनी में 45,970 डॉलर यानी करीब 39 लाख 50 हज़ार रुपए है।

वीवो का अनोखा फोल्डेबल स्मार्टफोन