कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स इस तरह रखें अपनी आंखों का ख्याल
Image - Pexel
अगर आप भी कम्प्यूटर पर काम करते है तो अपनी आंखों का विशेष ख्याल रखें। यहां जानें कैसे आप अपनी आंखों का ख्याल रख सकते हैं -
Video - Pexel
ज्यादा लम्बे समय तक स्क्रीन के सामने बैठकर काम करना सही नहीं है, इसके लिए आप ब्रेक लेते रहें।
Video - Pexel
कम्प्यूटर पर काम करते हुए अपनी आंखों की सीध में स्क्रीन को रखें, ज्यादा ऊंचा या नीचा रखने से दिक्कत होती है और आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है।
Video - Pexel
कम्प्यूटर पर काम करने के दौरान स्क्रीन के फॉन्ट को गहरा रखें, हल्का बैकग्राउंड रखें और उन रंगों का इस्तेमाल करें, जो आंखों को सुकून दें।
Video - Pexel
काम करते समय ज्यादा चकाचौंध वाली रोशनी से बचना चाहिये, ऐसी जगह काम करें जहां प्रॉपर लाईट की व्यवस्था हो।
Video - Pexel
ज्यादा देर तक कम्प्यूटर पर काम करने से आंखों में तनाव होता है, इसके लिए अच्छा ऑप्शन है कि कोई हरी चीज या हरे पेड़-पौधों को देखें, इससे आंखों पर पड़ने वाला तनाव कम होगा।
Video - Pexel
आंखों का झपकना सबसे अच्छी एक्सरसाइज होती है। कम्प्ूयटर पर काम करने के दौरान अपनी आंखों को समय-समय पर झपकाते रहें। इससे आपकी आंखों में नमी बनी रहेगी और ड्राईनेस नहीं रहेगी।
Video - Pexel
कम्प्यूटर पर बैठने के लिए एक स्पेशल चश्मा होता है जिसमें एंटी-लेयर ग्लास होते है। इससे आपकी आंखों की रोशनी पर निगेटिव इम्पेक्ट नहीं पड़ेगा और आंखें हमेशा सही बनी रहेगी।
Video - Pexel
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Pexel