Apr 18, 2024

UAE में भारी बारिश से मची तबाही, जानें क्या 'बवाल' है क्लाउड सीडिंग

Archana Keshri

15 अप्रैल की रात संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, बहरीन और ओमान में जो बारिश हुई वह मंगलवार तक इतनी बढ़ गई कि इन देशों के दर्जनों शहरों में बाढ़ आ गई। UAE में पिछले 75 साल की रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है।

Source: reuters

रेगिस्तान के बीच बसे शहर दुबई में इस समय पानी ही पानी नजर आ रहा है। दुबई मौसम विभाग के मुताबिक, 2 साल की बारिश महज 24 घंटे में होने की वजह से शहर में भीषण बाढ आ गई है।

Source: reuters

भारी बारिश के बाद भरे पानी ने वहां का जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खाड़ी देशों में आई इस भारी बारिश की वजह कुछ एक्सपर्ट्स क्लाउड सीडिंग को बता रहे हैं।

Source: reuters

कुछ न्यूज एजेंसियों का दावा है कि दुबई प्रशासन ने क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश कराने के लिए सोमवार को एक विमान उड़ाया था। इसके कुछ ही देर बाद खाड़ी देशों को भारी बारिश और बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है।

Source: reuters

आखिर ये क्लाउड सीडिंग क्या है जिसे खाड़ी देशों में बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है? चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Source: reuters

क्लाउड सीडिंग जिसे आर्टिफिशियल रेन भी कहा जाता है, आमतौर पर तब की जाती है जब हवा, नमी और धूल मिलकर बारिश नहीं करा पाती है।

Source: reuters

जब किसी स्थान पर प्राकृतिक रूप से बारिश नहीं हो रही हो तो आर्टिफिशियल तरीके से बादलों को बारिश में बदलने की तकनीक को क्लाउड सीडिंग कहा जाता है।

Source: reuters

क्लाउड सीडिंग के लिए सिल्वर आयोडाइड, पोटैशियम आयोडाइड और सॉलिड कॉबर्न डाइऑक्साइड यानी ड्राई आइस जैसे केमिकल्स को हेलिकॉप्टर या प्लेन के जरिए आसमान में बादलों के करीब बिखेर दिया जाता है।

Source: reuters

इस प्रक्रिया में ये केमिकल्स हवा में भाप को आकर्षित करते हैं, जिससे तूफानी बादल बनते हैं और आखिर में बारिश होने लगती है। इस प्रोसेस को पूरा होने में करीब आधे घंटे का समय लगता है।

Source: reuters

9000 से कम में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी धांसू रियलमी फोन