Apr 15, 2024

इंजीनियरिंग करने के बाद गेमिंग से पाई शोहरत, जानिए कौन है पायल धरे

Archana Keshri

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के टॉप गेमर्स से बातचीत की थी। पीएम ने इन गेमर्स से मुलाकात कर उनकी सफलता की कहानी के बारे में जाना।

Source: payalgamingg/instagram

पीएम से मुलाकात करने वाले गेमर्स की लिस्ट में अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, तीर्थ मेहता, नमन माथुर, अंशू बिष्ट और पायल धारे थे।

Source: payalgamingg/instagram

इन सात भारतीय गेमर्स में एकमात्र फिमेल गेमर पायल धारे हैं, जो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला गांव की रहने वाली हैं। वह भारत की सबसे फेमस फिमेल ऑनलाइन गेमर क्रिएटर्स में से एक हैं।

Source: payalgamingg/instagram

22 वर्षीय गेमर पायल के यूट्यूब पर इस वक्त करीब 3.71 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनको 3.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Source: payalgamingg/instagram

पायल ने 12वीं तक की पढ़ाई छिंदवाड़ा से की है। फिर उन्होंने छत्तीसगढ़ भिलाई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

Source: payalgamingg/instagram

पायल ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बताया था कि 12वीं तक उनके घर में कोई स्मार्टफोन नहीं था। उनके चचेरे भाई गेम खेलने के लिए कैफे जाते थे जहां से पायल को गेम्स की नॉलेज मिली।

Source: payalgamingg/instagram

उन्होंने गेमिंग की दुनिया में प्रवेश साल 2019 में किया था और अब वह काफी सफल गेमर बन चुकी हैं।

Source: payalgamingg/instagram

इस साल मार्च में, पायल धरे ने 'गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीता। पिछले साल 'डायनेमिक गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी जीता था।

Source: payalgamingg/instagram

रियलमी का ‘अलबेला’ फोन, बारिश में भी स्क्रीन टच करेगा काम