Feb 21, 2024

ब्रह्मांड का सबसे भूखा Black Hole, सूरज-तारे सबको बना रहा अपना निवाला

Vivek Yadav

तेजी से फैल रहा

ब्रह्मांड का सबसे तेजी से फैलता हुआ भूखा ब्लैक होल मिला है जो बेहद भूखा है। ये ब्लैक होल तेजी से फैल रहा है।

Source: @NASA/FB

भूखा है

ये इतनी तेजी से फैल रहा है कि इसके आसपास जितने भी ग्रह, आकाशगंगाएं, सूरज, तारे मिल रहे हैं सबको ये निगल ले रहा है।

Source: pexels

सबसे ज्यादा चमकने वाला

इसे ब्रह्मांड का सबसे ज्यादा चमकने वाला ऑब्जेक्ट बताया जा रहा है। दरअसल, इसे लेकर हाल ही में नेचर एस्ट्रोनॉमी जर्नल में एक रिसर्च पेपर छपा है।

Source: pexels

सबसे पहले किसने देखा

इसे सबसे पहले ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने देखा। उन्होंने साइडिंग स्प्रिंग ऑब्जर्वेटरी में लगे टेलिस्कोप की मदद से इस चमकदार क्वासार को देखा है।

Source: pexels

ऐसे पता चला

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट क्रिश्चियन वोल्फ का कहना है कि वो अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा चमकदार वस्तुओं की खोज कर रहे थे जिसमें उन्हें इस ब्लैक होल के बारे में पता चला।

Source: pexels

सूरज से 170 गुना बड़ा

क्रिश्चियन का कहना है कि इस ब्लैक होल का वजन हमारे सूरज से 170 करोड़ गुना ज्यादा है। ये धरती से 200 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है। इस क्वासार से निकलने वाली रोशनी को धरती पर पहुंचने में करीब 120 करोड़ साल लगेगी।

Source: pexels

अबतक का सबसे भूखा और भयानक

क्रिश्चियन वोल्फ के मुताबिक, इस ब्लैक होल के अंदर चुंबकीय तूफान चल रहा है जिसका तापमान 10 हजार डिग्री सेल्सियस के आसपास है। उनकी टीम ने 2022 में भी एक ऐसा ही ब्लैक होल खोजा था लेकिन ये उससे कई गुना ज्यादा बड़ा, भूखा और भयानक है।

Source: @NASA/FB

विशालकाय है ये ब्लैक होल

ब्रह्मांड में कई ब्लैक होल हैं जो कम पदार्थों को बाहर निकालते या निगलते हैं। कम गर्मी और रोशनी निकालते हैं और साथ ही कम चकमदार भी होते हैं। लेकिन ये ब्लैक होल विशालकाय होने के साथ ही गर्म, रोशनी से लबालब और चमकदार है।

Source: pexels

टेंशन खत्म! अब कहीं से भी यूं बुक करें रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट