May 02, 2024
चाहें ऑफिस हो, पढ़ाई हो या एंटरटेनमेंट, हमारा कंप्यूटर/लैपटॉप खूब काम आता है।
Source: freepik
कई बार हम देखते हैं कि हमारा Windows PC स्लो काम कर रहा है।
Source: freepik
आज हम आपको बताएंगे उन टिप्स के बारे में जिनसे आपका सिस्टम सुपरफास्ट काम करेगा।
आप अपने कंप्यूटर की RAM बढ़ाने से स्पीड में फर्क देख पाएंगे।
Source: freepik
अपने कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव खाली कर लें, ऐसा करके भी आपके सिस्टम की स्पीड बढ़ जाएगी।
Source: freepik
अगर आपके सिस्टम में ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते तो उन्हें डिलीट कर दीजिए।
Source: freepik
Disk Cleanup और Defragmentation करके भी आप कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
Source: freepik
सर्फिंग को तेज करना चाहते हैं तो अपने वेब ब्राउज़र की हिस्ट्री को समय-समय पर डिलीट करते रहें।
Source: freepik
WhatsApp से बुक करें दिल्ली मेट्रो का टिकट, लाइन में लगने का झंझट खत्म!