Apr 08, 2024
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस धनश्री वर्मा अपनी सिजलिंग पोस्ट से फैंस का दिल जीतने से चूकती नहीं।
Source: Insta/@dhanashree9
धनश्री वर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ही ड्रेस में अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह काफी हॉट लग रही हैं।
Source: Insta/@dhanashree9
धनश्री ने कैप्शन में लिखा, चॉकलेट थेरेपी। उनकी यह पोस्ट वायरल है। उनकी तस्वीरों पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
Source: Insta/@dhanashree9
धनश्री वर्मा ने चॉकलेट कलर का सिजलिंग गाउन कैरी किया और ग्लोइंग मेकअप के साथ बालों को खास अंदाज में संवारा है।
Source: Insta/@dhanashree9
Instagram यूजर्स को उनकी तस्वीरें काफी भा रही हैं। मेकअप आर्टिस्ट प्रीति ढिल्लन ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है।
Source: Insta/@dhanashree9
कोरियोग्राफर धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने डांस स्टेप्स और ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं।
Source: Insta/@dhanashree9
हाल ही में फिल्म LSD 2: Love, Sex और धोखा 2 के गाने कमसिन कली का टीजर रिलीज हुआ। गाना बहुत रिफ्रेशिंग लगा।
Source: Insta/@dhanashree9
कमसिन कली गाने को टोनी कक्कड़ (दाएं) और नेहा कक्कड़ ने गाया है। इसमें धनश्री ने भी अपने डांस मूव से काफी सुर्खियां बटोरीं।
Source: Insta/@dhanashree9
धनश्री के पति युजवेंद्र चहल भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने कॉमेडी अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं।
Source: Insta/@dhanashree9
IPL में सबसे कम इनिंग में 150 विकेट लेने वाले बॉलर