Jul 24, 2023riyakasana
Source: Dhanshree Verma Instagram
डांसर धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो कि वायरल हो गईं।
इन तस्वीरों में वह अपने पति और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ नजर आ रही हैं।
धनश्री ने चहल के साथ तस्वीरें शेयर करके चहल को जन्मदिन की बधाई दी।
धनश्री ने चहल को अपनी जिंदगी का सबसे खास शख्स बताया और इस गेंदबाज को रब का बंदा कहा।
तस्वीरों पर फैंस ने श्रेयस अय्यर का नाम लेकर कमेंट किया। सोशल मीडिया पर धनश्री का नाम उनके संग जोड़ा जा रहा है।
अय्यर को दोनों के अलग होने की वजह तक बता दिया गया था। हालांकि चहल और धनश्री ने हर बार इन्हें अफवाह बताया।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें