Feb 21, 2024
‘द रॉक’ के नाम से प्रसिद्ध WWE के पूर्व रेसलर ड्वेन जॉनसन की नेटवर्थ 6600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
Source: Instagram/@therock
ड्वेन जॉनसन ने जब रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा था तो एक मैच के लिए उन्हें सिर्फ 1500 रुपये मिलते थे।
Source: Instagram/@therock
ड्वेन जॉनसन अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए काफी सख्त शेड्यूल फॉलो करते हैं। वह कड़ी ट्रेनिंग करते हैं।
Source: Instagram/@therock
जॉनसन वर्कआउट और मांसपेशियों के निर्माण के लिए दिन में 7 बार भोजन करते हैं, जिसमें 6,000 कैलोरी होती है।
Source: Instagram/@therock
वह उच्च-प्रोटीन चिकन, सैल्मन और भैंस के मांस के साथ चावल और शकरकंद जैसे कार्ब्स का सेवन करते हैं।
Source: Instagram/@therock
ड्वेन जॉनसन हरी सब्जियां भी खाते हैं और सप्ताहांत में चीट मील के रूप में बड़े पैमाने पर चीज बर्गर भी खाते हैं।
Source: Instagram/@therock
ड्वेन जॉनसन अपने भोजन में बड़ी मात्रा में पीनट बटर, नारियल तेल और मछली के तेल की खुराक भी जोड़ते हैं।
Source: Instagram/@therock
जॉनसन के भोजन में बीफ, मछली, साबुत अनाज, अंडे, हरी सब्जियां, प्रोटीन, फल और ताजा जूस भी शामिल हैं।
Source: Instagram/@therock
दोस्तों के साथ डिनर के लिए बाहर जाने पर अपना खाना साथ लेकर जाते हैं। रेस्तरां में वह उसे गर्म करके खाते हैं।
Source: Instagram/@therock
उनका डाइट प्लान ‘मिलिट्री डाइट’ के रूप में भी प्रसिद्ध है, जो शरीर में जरूरी पोषक तत्वों में संतुलन बनाने में मदद करता है।
Source: Instagram/@therock
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह 17 साल की उम्र में दोस्तों संग मिलकर टूरिस्ट के पर्स, घड़ियां और कई महंगी चीजें चुरा लेते थे।
Source: Instagram/@therock
चोरी करने के कारण ड्वेन जॉनसन को पुलिस ने कई बार पकड़ा और उन्हें सात से आठ बार जेल भी जाना पड़ा।
Source: Instagram/@therock
टेस्ट में भारत ने कब-कब एक पारी में बनाए 700 से ज्यादा रन