WWE की फैशन क्वीन, स्टाइल पर फिदा हैं फैंस

Aug 04, 2023riyakasana

Photo Source: rhea ripley Instagram

WWE की सुपर स्टार रेसलर रिया रिप्ले काफी लोकप्रिय हैं। 

रिप्ले सिर्फ अपनी फाइट्स ही नहीं बल्कि अपने हटके स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। 

रिप्ले बेहद ही बोल्ड और ग्लैमरस हैं जिनका स्टाइल बाकी रेसलर्स से काफी अलग है। 

रिप्ले का कहना है कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें मैसेज करके उनके स्टाइल की तारीफ करते हैं। 

रिप्ले ने यह भी कहा कि वह अपने स्टाइल के कारण अपना वह रूप दुनिया के सामने लाना चाहती थीं जो पहले कभी नहीं आया। 

उनका कहना है कि उन्हें स्टाइल के कारण स्पॉटलाइट में रहना पसंद हैं।