May 28, 2023riyakasana
Source: PTI
पुलिस ने जब पहलवानों को नई संसद की ओर जाने से रोका तो दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई।
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट को खींचकर सड़क से बस के अंदर ले जाया गया।
इस दौरान महिला खिलाड़ियों के कपड़े खींचे गए और वह एक दूसरे को बचाती हुई नजर आईं।
संगीता फोगाट को जब हिरासत में लिया गया तब उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि उनके साथ गलत किया जा रहा है।
साक्षी मलिक को उठाकर और खदेड़ते हुए बस में डाला गया। साक्षी मलिक ने पुलिस वालों को रोकने के लिए अपना पूरा जोर लगाया।
दिल्ली पुलिस के व्यवहार से जंतर मंतर से नए संसद भवन की ओर जाते पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट।
Source: ANI
पहलवानों का तंबू समेत उनका सारा सामान जंतर-मंतर से भी हटा दिया गया है।
साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान ने पत्नी को पुलिस वालों की लाठी से बचाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि साक्षी को गंभीर चोटें आई हैं।
इस दौरान महिला खिलाड़ियों के कपड़े खींचे गए और वह एक दूसरे को बचाती हुई नजर आईं।