Aug 11, 2023kapiltiwari

Photo Source: ANI

2019 WC के बाद से नंबर 4 पर इस बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन, औसत भी कमाल का

2019 विश्व कप के बाद नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। उन्होंने 47.35 की औसत से 805 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से नंबर 4 पर खेलते हुए 36 की औसत से 360 रन बनाए हैं।

केएल राहुल 189 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि इस दौरान उनका औसत 63 का है जो सबसे अधिक है।

चौथे नंबर पर इशान किशन ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से नंबर 4 पर 21.20 की औसत से 106 रन बनाए हैं।

दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मनीष पांडे ने 2019 विश्व कप के बाद से नंबर 4 पर 24.66 की औसत से 74 रन बनाए हैं।

संजू सैमसन का नंबर 4 पर खेलते हुए 51 का औसत है। उन्होंने 51 ही रन बनाए हैं। हालांकि उन्हें मौके कम मिले हैं।

सूर्यकुमार यादव की परफॉर्म नंबर 4 पर सबसे खराब है। उन्होंने 6 की औसत से सिर्फ 30 रन बनाए हैं।

रन मशीन विराट कोहली भी नंबर 4 पर खेले हैं। उन्होंने 2019 WC के बाद से इस नंबर पर 16 रन बनाए हैं। औसत भी उनका 16 का है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें