अगस्त 2023 में पूरी दुनिया ने माना भारतीय एथलीट्स का लोहा
Pic Source: ANI/Sai Media
Aug 28, 2023 kapiltiwari
साल 2023 का अगस्त महीना खेल के दृष्टिकोण से भारत के लिए शानदार रहा। भारतीय एथलीट्स ने दुनिया में अपना परचम लहराया।
Pic Source: ANI
सबसे पहले तीरंदाजी वर्ल्ड चैंपियनशिप (31 जुलाई- 6अगस्त) में भारत 3 गोल्ड 1 ब्रॉन्ज समेत 4 मेडल के साथ टॉप पर रहा।
Pic Source: Sai Media
इस चैंपियनशिप में भारत के लिए ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी ने गोल्ड मेडल जीता।
Pic Source: Sai Media
इसके बाद शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भी भारत 6 गोल्ड और 8 ब्रॉन्ज समेत 14 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा था।
Pic Source: Sai Media
इसके बाद शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भी भारत 6 गोल्ड और 8 ब्रॉन्ज समेत 14 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा था।
Pic Source: Sai Media
इस चैंपियनशिप में भारत की अंतिम पंघाल लगातार दूसरा गोल्ड जीतने वाली पहली महिला रेसलर बनी थीं। उनके अलावा अन्य तीन गोल्ड मोहित कुमार, प्रिया मलिक और सविता ने जीते थे।
Pic Source: Sai Media
FIDE World Cup में भारत के 4 ग्रैंडमास्टर पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। वहां से 18 वर्षीय आर प्रज्ञानंदा ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें मैग्नस कार्लसन से हार मिली थी।
Pic Source: ANI
BWF World Championship (21-27 अगस्त) में एचएस प्रणॉय ने कांस्य पदक जीता था। उन्होंने इस दौरान विश्व के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन को हराया था।
Pic Source: Sai Media
अगस्त का महीना खत्म होते-होते नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया।
Pic Source: Sai Media