ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने अपनी पार्टनर मोनिका राइट के साथ सगाई की।
एशले गार्डनर ने प्रशंसकों से अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की।
एशले ने मोनिका के साथ सगाई की घोषणा करते हुए घोषणा करते हुए कुछ रोमांचक निजी समाचार साझा किए हैं।
एशले ने पोस्ट को कैप्शन दिया, मिसेज गार्डनर के पास एक अच्छी अंगूठी है। उनकी पोस्ट पर ढेरों कमेंट आए हैं।
उनकी साथी मेगन स्कट ने लिखा, लड़कियों, बधाई हो। इंग्लिश क्रिकेटर सोफिया डंकले ने लिखा, दोनों को बधाई।
एशले का क्रिकेट रिकॉर्ड भी प्रभावी है। दाएं हाथ की यह बैटर और ऑफ स्पिनर 163 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है।
एशले गार्डनर बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स वुमन और वुमन्स प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स वुमन का हिस्सा हैं।
एशले गार्डनर 163 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अब तक 2583 रन बना चुकी हैं। उनके नाम 180 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हैं।