Wimbledon के कोर्ट पर प्यार का इजहार, यह है टेनिस का 'पावर कपल'

Jul 06, 2023riyakasana

Source: Twitter

युवा खिलाड़ी स्टेफनोस सितसिपास ने विम्बलडन में सरेआम साथी खिलाड़ी पॉलो बाडोसा के साथ रिश्ते की बात कबूली।

स्टफनोस ग्रीस के रहने वाले हैं वहीं पॉला बाडोसा स्पेन की ओर से टेनिस खेलती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पिछले कुछ महीनों से डेट कर रहे हैं।

यह दोनों विम्बलडन 2023 में मिक्स्ड वर्ग में एक कपल के तौर पर खेलेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पिछले कुछ महीनों से डेट कर रहे हैं।

सितसिपास और बडोसा विंबलडन के लिए पिछले काफी समय से साथ में ट्रेनिंग कर रहे हैं।