टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले भारतीय का नाम निलेश कुलकर्णी है।
50 साल का हो चुका यह क्रिकेटर 1997 से 2001 के बीच भारतीय टीम का हिस्सा रहा।
निलेश ने दो अगस्त 1997 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में टेस्ट डेब्यू किया था।
भारतीय टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए।
श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसे 39 रन के कुल स्कोर पर ही पहला झटका। यह विकेट निलेश कुलकर्णी ने हासिल किया था।
निलेश ने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर मर्वन अटापट्टू को आउट किया जिन्होंने 26 रन बनाए थे।
निलेश ने इसके बाद दो और टेस्ट मैच खेले और करियर में केवल दो ही विकेट ले पाए।
टेस्ट से पहले निलेश ने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया था।
वनडे में उनके नाम 11 विकेट हैं। 101 फर्स्ट क्लास मैच में वह 357 और 93 लिस्ट ए मैच में 135 रन ले चुके हैं।