जानिए कौन है शुभमन गिल की बहन, बन चुकी हैं सोशल मीडिया सेंसेशन

Jul 11, 2025, 05:30 PM
Photo Credit : ( @shahneelgill/instagram )

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जब भी मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो सिर्फ क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि उनका परिवार भी गर्व से झूम उठता है।

Photo Credit : ( @shahneelgill/instagram )

हाल ही में एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराकर शुभमन ने इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद उनकी बहन शहनील गिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाई की तस्वीर लगाकर खुशी जाहिर की।

Photo Credit : ( @shahneelgill/instagram )

कौन हैं शहनील गिल?

शहनील गिल, शुभमन गिल की बड़ी बहन हैं और उनसे उम्र में तीन साल बड़ी हैं। उनका जन्म 1997 में हुआ था और फिलहाल उनकी उम्र 28 साल है। शहनील खूबसूरती और स्टाइल में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं।

Photo Credit : ( @shahneelgill/instagram )

भाई-बहन का मजबूत रिश्ता

शुभमन और शहनील के बीच का रिश्ता बेहद खास है। क्रिकेट की व्यस्तता के बावजूद शुभमन जब भी फ्री होते हैं, तो वह समय अपनी बहन के साथ बिताना पसंद करते हैं।

Photo Credit : ( @shahneelgill/instagram )

दोनों की मस्ती और बॉन्डिंग की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। IPL 2025 से पहले भी दोनों साथ घूमने गए थे, जिसकी तस्वीरें शहनील ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।

Photo Credit : ( @shahneelgill/instagram )

सोशल मीडिया की उभरती स्टार

शहनील गिल सिर्फ शुभमन की बहन ही नहीं बल्कि एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Photo Credit : ( @shahneelgill/instagram )

IPL 2024 के दौरान स्टेडियम से उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे। उनकी स्टाइलिश अपीयरेंस और ट्रेंडिंग आउटफिट्स को फैन्स ने काफी पसंद किया।

Photo Credit : ( @shahneelgill/instagram )

प्रोफेशनल लाइफ भी शानदार

शहनील सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के साथ-साथ एक कॉरपोरेट प्रोफेशनल भी हैं। वो "SkipTheDishes" नामक फूड डिलीवरी कंपनी में सक्सेस स्पेशलिस्ट के तौर पर काम करती हैं। इससे ये साफ होता है कि वो अपने करियर और पैशन दोनों को बखूबी बैलेंस कर रही हैं।

Photo Credit : ( @shahneelgill/instagram )

फिटनेस और ट्रैवल की शौकीन

शहनील फिटनेस और ट्रैवल की भी बड़ी शौकीन हैं। वो अपनी वर्कआउट रूटीन, ट्रैवल डायरी और लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर नियमित रूप से शेयर करती हैं। उनकी एक्टिव और हेल्दी लाइफस्टाइल से कई युवा प्रेरणा लेते हैं।

Photo Credit : ( @shahneelgill/instagram )

फिलहाल शहनील अपनी कॉरपोरेट जॉब और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस को बैलेंस कर रही हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ऐसा लगता है कि भविष्य में वो फैशन, फिटनेस या डिजिटल कंटेंट की दुनिया में और भी बड़ा नाम बन सकती हैं।

Photo Credit : ( @shahneelgill/instagram )