जानिए कौन है रोहन बोपन्ना की पत्नी सुप्रिया, जो बन गई इंटरनेट सेंसेशन

भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने शनिवार को 43 साल की उम्र में ग्रैंडस्लैम जीतकर इतिहास रचा।

रोहन ने इस सफलता का श्रेय अपनी पत्नी सुप्रिया को भी दिया। सुप्रिया स्टैंड्स में ही मौजूद थी।

रोहन की पत्नी सुप्रिया कई बार अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

सुप्रिया पेशे से साइकोलोजिस्ट हैं जो लोगों का दिमाग पढ़ती हैं। उनकी समस्या सुलझाती हैं। इसके अलावा वह मीडिया इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं।

रोहन बोपन्ना का कहना है कि उनकी पत्नी ने खराब फॉर्म के दौरान उन्हें खेलना जारी रखने की प्रेरणा दी और इसी कारण वह इतिहास रच पाए।

सुप्रिया रोहन बोपन्ना टेनिस डेवलेपमेंट फाउंडेशन की डायरेक्टर भी हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक लेखक के तौर पर भी जानी जाती हैं।

रोहन बोपन्ना और सुप्रिया ने साल 2010 में डेट करना शुरू किया और फिर साल 2012 में शादी कर ली।

कुछ साल पहले ही उनकी बेटी का जन्म हुआ। कपल ने बेटी का नाम थ्रिडा रखा।