आईपीएल 2023 में जोस बटलर, जो रूट, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर,ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। इनकी पत्नियां/गर्लफ्रेंड बेहद खूबसूरत हैं।
Apr 27, 2023Kapil Tiwari
Source: @josbuttler /@shetmyer/ @adamzampaa/Insta
राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर की पत्नी निरवानी हेटमायर वेस्टइंडीज की सुपर मॉडल हैं।
Source: @shetmyer/Insta
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी पत्नी गर्ट स्मिथ के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते रहते हैं।
Source: @trrrent_/Insta
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अपनी पत्नी कैरी कॉट्रेल को 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान प्रपोज किया था। 2017 में दोनों ने शादी की
Source: @root66/Insta
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा भी अपनी पत्नी हैरियट पामर के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करते रहते हैं।
Source: @root66/Insta
राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर की पत्नी का नाम लुईस बटलर है। वो खूबसूरत के साथ-साथ काफी क्यूट भी हैं।
Source: @josbuttler/Insta
जेसन होल्डर की गर्लफ्रेंड क्रिस्टीना उनसे 10 साल छोटी है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Source: @jaseholder98/Insta
अगली वेबस्टोरीज के लिए यहां क्लिक करें।