May 01, 2024

कोहली-डुप्लेसिस ही नहीं उनकी बीवियो में भी है पक्की यारी

Riya Kasana

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के बीच खास दोस्ती है।

Source: ani

डुप्लेसिस और कोहली ही नहीं बल्कि उनकी पत्नियों के बीच भी गहरी दोस्ती है।

Source: faf du plessis Instagram

डुप्लेसिस की पत्नी इमारी और कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का जन्मदिन एक मई को होता है।

Source: faf du plessis Instagram

यह दोनों आरसीबी को चीयर करने से लेकर टीम की पार्टी तक में साथ नजर आती है।

Source: Virat Kohli Instagram

इतना ही नहीं अनुष्का शर्मा ने इमारी को खास मौके के लिए अपनी साड़ी भी दी थी।

Source: Anushka Sharma Instagram

ग्लेन मैक्सवेल की शादी के लिए आरसीबी कैंप में रखी गई पार्टी में इमारी अनुष्का की दी हुई साड़ी पहनकर आई थीं।

Source: faf du plessis Instagram

इमारी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके अनुष्का को इसके लिए धन्यवाद भी दिया था।

Source: Virat Kohli Instagram

इस साल अनुष्का शर्मा बेटे के जन्म के कारण आईपीएल में नजर नहीं आई है।

Source: Anushka Sharma Instagram

IPL में बर्थडे पर हमेशा फेल रहे हैं रोहित शर्मा