भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले। उन्होंने 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए।
14 साल के टेस्ट करियर में विराट के नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 68 मैच खेले। जिसमें से 40 मैचों में टीम को जीत मिली। जिस वजह से वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं।
वहीं कोहली के बाद धोनी का नंबर है। उन्होंने 60 मैचों में कप्तानी करते हुए 27 में जीत दिलाई।
कोहली ने भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 बार दोहरे शतक लगाए। ऐसा करने वाले वो एकमात्र भारतीय कप्तान हैं।
पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।