May 12, 2025

विराट कोहली के नाम दर्ज हैं टेस्ट क्रिकेट में ये अनोखे रिकॉर्ड

Suraj Tiwari

टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

टेस्ट करियर में खेले 123 मैच

कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले। उन्होंने 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए।

विराट के नाम 30 शतक

14 साल के टेस्ट करियर में विराट के नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

सबसे सफल कप्तान

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 68 मैच खेले। जिसमें से 40 मैचों में टीम को जीत मिली। जिस वजह से वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं।

कप्तान के रूप में रिकॉर्ड

वहीं कोहली के बाद धोनी का नंबर है। उन्होंने 60 मैचों में कप्तानी करते हुए 27 में जीत दिलाई।

एकमात्र भारतीय कप्तान

कोहली ने भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 बार दोहरे शतक लगाए। ऐसा करने वाले वो एकमात्र भारतीय कप्तान हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा

पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

रोहित भी कर चुके हैं संन्यास का ऐलान

अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

IPL 2025 में इस टीम के तेज गेंदबाजों ने लिये सबसे ज्यादा विकेट