Jun 01, 2024

T20 World Cup में विराट कोहली का औसत कर देगा हैरान

Riya Kasana

2012 टी20 वर्ल्ड कप

साल 2012 में विराट कोहली ने 5 मैचों में 185 रन बनाए थे।

Source: ani

इस दौरान उनका औसत 46.25 का रहा था।

Source: ani

2014 टी20 वर्ल्ड कप

साल 2014 में विराट कोहली ने छह पारियों में 319 रन बनाए थे।

Source: ani

इस वर्ल्ड कप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उनका औसत 106.33 का था।

Source: ani

2016 टी20 वर्ल्ड कप

साल 2016 में भारत सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसे वेस्टइंडीज से हार मिली थी।

Source: ani

विराट कोहली ने 136.50 के औसत से 273 रन बनाए थे।

Source: ani

2021 टी20 वर्ल्ड कप

यूएई में साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 34.00 के औसत से रन बनाए थे।

Source: ani

2022 टी20 वर्ल्ड कप

साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 98.66 के औसत से रन बनाए थे।

Source: ani

T20 World Cup में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैट्समैन, रोहित इस नंबर पर