विराट कोहली इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
विराट अगर खेल रहे होते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है।
पिछले साल ऑरेंज कैप जीतने वाले कोहली ने इस सीजन अब तक 9 मैचों में 65.33 की औसत से 392 रन बना लिए हैं, जिसमें उनके पांच अर्धशतक शामिल हैं।
36 वर्षीय कोहली, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, अब एक और बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब हैं।
वह आईपीएल में 8,500 रनों के आंकड़े से सिर्फ 104 रन दूर हैं. फिलहाल उनके नाम 261 मैचों में 8,396 रन दर्ज हैं, जिसमें 60 अर्धशतक और 8 शतक शामिल हैं।
पिछले सीजन कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. उस दौरान उनका औसत 61.75 रहा था।
इंटरनेशनल टी20 से संन्यास लेने के बाद भी कोहली ने अपने टी20 गेम को लगातार बेहतर बनाया है।
हालांकि अभी भी उनकी फिल्डिंग युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत है।