इन 7 कंपनियों में लगा है विराट कोहली का भी पैसा

कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़

विराट कोहली ने क्रिकेट से परे विभिन्न स्टार्ट-अप में भी निवेश किया है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

विराट कोहली ने 2018 में लॉन्च किए गए दिल्ली स्थित एफएमसीजी ब्रांड रेज कॉफी में अघोषित पूंजी का निवेश किया। इसके देशभर में 2500 से ज्यादा स्टोर्स हैं।

रेज कॉफी स्टारबक्स और नेस्कैफे जैसे उद्योग के दिग्गजों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करती है। इस कारण विराट कोहली का निवेश खेल और ऊंचा हो गया है।

CNBC TV18 के मुताबिक, कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मीट स्टार्टअप ब्लू ट्राइब में निवेश किया है। यह रेज कॉफी निवेश करने के बाद किया गया।

विराट कोहली ने 2015 में चिसेल फिटनेस और सीएसई के साथ मिलकर एक फिटनेस जर्नी शुरू की और देश भर में जिम और फिटनेस सेंटर स्थापित किए।

लगभग 90 करोड़ रुपये के कथित निवेश के साथ विराट कोहली का फिटनेस उद्योग में प्रवेश समग्र कल्याण के प्रति उनके समर्पण के अनुरूप है।

कोहली ने 2021 में एक प्रसिद्ध वेलनेस ब्रांड हाइपरिस के लिए एक निवेशक और ब्रांड एंबेसडर बनकर वैश्विक सुपरस्टार के बीच एक स्थान हासिल किया।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2020 में कनाडाई अरबपति प्रेम वत्स के स्वामित्व वाला स्टार्ट-अप डिजिटल इंश्योरेंस में 2.2 करोड़ रुपये का निवेश किया।

यह स्टार्ट-अप 3 साल में 84 मिलियन डॉलर से बढ़कर 870 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया। कोहली का यह निवेश उनकी दूरदर्शिता को रेखांकित करता है।

विराट कोहली ने 2019 में बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करके गेमिंग उद्योग में कदम रखा।

फैशन पर नजर रखते हुए विराट कोहली ने यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज प्राइवेट लिमिटेड में कदम रखा। यह सचिन तेंदुलकर समर्थित एक स्टार्टअप है।

कोहली ने 2020 में खेल-प्रेरित फैशन की दुनिया में अपने निवेश पोर्टफोलियो में विविधता लाते हुए फैशन उद्यम में 19.3 करोड़ रुपये का निवेश किया।