Sep 17, 2023 riyakasana
जानें कौन है विराट कोहली की यह अफगानी फैन जिसे राशिद खान भी करते हैं फॉलो
विराट कोहली को पसंद करने वाले पूरी दुनिया में है।
Source: @wazhma.ayoubi/insta
अफगानिस्तान की बिजनेसवुमेन वाजमा अयोबी खुद को कोहली का नंबर वन फैन मानती हैं।
दुबई में रहने वाली वाजमा हर अहम मैच से पहले विराट कोहली को चीयर करती है।
वाजमा के मुताबिक विराट ने पिछले एशिया कप में अपनी जर्सी उन्हें तोहफे में दी थी।
इंस्टग्राम पर वाजमा के पांच लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हैं।
वाजमा का अपना कपड़ों का ब्रैंड है जिसका नाम 'लामन क्लोदिंग'है।
अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान भी वाजमा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें