कभी नीरज चोपड़ा से रिश्ते की थी खबरें, फिर एयरपोर्ट पर कर ली थी सगाई 

Aug 25, 2023 riyakasana

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट का जन्मदिन 25 अगस्त को होता है। 

विनेश ने देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप तक में मेडल जीता है। 

Source:vineshphogat/insta

साल 2018 में एशियन गेम्स के दौरान विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा की अफेयर की खबरें आई थीं। 

विनेश और नीरज ने इन खबरों को गलत बताया था। विनेश ने लौटते ही एयरपोर्ट पर सोमवीर राठी से सगाई कर ली थी।

सोमवीर भी रेसलर हैं। दोनों ने उसी साल दिसंबर में धूमधाम के साथ शादी कर ली थी। 

विनेश सोमवीर को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती हैं। धरने से लेकर टूर्नामेंट तक, सोमवीर हर जगह विनेश के साथ होते हैं। 

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें