प्रधानमंत्री से मिले दिग्गज क्रिकेटर्स, बोले- PM से मिलना सम्मान की बात

Feb 13, 2023Vivek Yadav

Source:@manishpandeyinsta/Insta

बेंगलुरु दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने यहां राजभवन में एक कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स से मुलाकत की।

Source:@bkvenkateshprasad/Insta

टीम इंडिया के लीजेंड क्रिकेटर अनिल कुंबले बोले, पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात।

Source@anil.kumble/Insta

अनिल कुंबले के अलावा मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे भी प्रधानमंत्री से मिलें।

Source:@manishpandeyinsta/Insta

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि पीएम मोदी संग खेल के बुनियादी ढांचे, ओलंपिक और खेल संकृति संग कई मुद्दों पर बात हुई है।

Source:@bkvenkateshprasad/Insta

मनीष पांडे ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग मलुकाता की तस्वीरें शेयर की।

Source:@manishpandeyinsta/Insta

वेंकटेश के अलावा जवागल श्रीनाथ और मयंक अग्रवाल पीएम मोदी से मिलें।

Source:@bkvenkateshprasad/Insta