US को मिली सेरेना विलियम्स की उत्तराधिकारी, बराक ओबामा ने भी दी बधाई

{{date}}{{author}}

Source: cocogauff/insta

सेरेना विलियम्स अमेरिका की महानतम टेनिस खिलाड़ी रहीं। अब इस देश को उनका उत्तराधिकारी मिल गया है।

19 साल की कोको गॉ ने शनिवार को पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीता।

सेरेना के 1999 में खिताब जीतने के बाद गॉ अमेरिका की पहली किशोरी हैं जो ग्रैंडस्लैम जीती हैं।

गॉ का मैच देखने के लिए कई दिग्गज हस्तियां पहुंची थी जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल थे।

बराक ओबामा ने ट्वीट करके गॉ को बधाई दी और कहा कि उन्हें इस खिलाड़ी पर बहुत गर्व है।