Jul 02, 2025

रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पिता तूफानी संग शेयर की तस्वीरें

आलोक श्रीवास्तव

सांसद प्रिया सरोज ने 2 जुलाई 2025 को पिता तूफानी सरोज के जन्मदिन उनके साथ वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।

प्रिया सरोज ने लिखा- मेरे पहले हीरो और हमेशा के लिए आदर्श मेरे पापा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

उन्होंने लिखा- आपके प्यार ने मुझे आकार दिया है, आपके शब्दों ने मेरा मार्गदर्शन किया है और आपकी ताकत हमेशा मेरा सहारा रही है।

प्रिया सरोज ने लिखा, हर चीज के लिए शुक्रिया। मैं आपसे किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करती हूं।

प्रिया सरोज 2 जुलाई 2025 को जफराबाद विधानसभा में स्व. लालजी के परिवार से भी मिलीं।

प्रिया सरोज ने लिखा- पार्टी का प्रतिनिधिमंडल स्व. लालजी और उनके दो पुत्रों की हुई निर्मम हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिला।

प्रिया सरोज ने लिखा- समाजवादी पार्टी ने शोकाकुल परिवार को 2 लाख रुपये की मदद दी और आगे भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

सपा सांसद प्रिया सरोज ने यह भी बताया कि इस दौरान जनपद के सभी नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये हैं 2007 से 2026 तक ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लोगो