IPL में रहा अनसोल्ड, 6 मैच में 21 विकेट लेकर मचाया कहर

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका थे।

मफाका ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा था। लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे।

मफाका ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया।

उन्होंने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के बाहर होने से पहले टूर्नामेंट में छह मैच खेले थे।

मफाका के नाम छह मैचों में 21 विकेट हैं। उन्होंने तीन बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।

क्वेना ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया जिसके बाद फैंस का मानना है कि वह अगले सीजन में IPL में नजर आ सकते हैं।

क्वेना मिनी आईपीएल कहे जाने वाले साउथ अफ्रीका की टी20 लीग का हिस्सा हैं। वह पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज सौम्य पांडे हैं।