U19 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया।
भारतीय टीम भले ही चैंपियन का खिताब अपने नाम न कर पाई हो, लेकिन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भारत का दबदबा है।
U19 WC 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में 3 भारत के हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज हैं।
टूर्नामेंट के हाईएस्ट स्कोरर भारतीय कप्तान उदय सहारन हैं जिन्होंने 7 मैचों में 56.71 की बेहतरीन औसत से 397 रन बनाए।
उदय सहारन ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 77 से उपर का रहा।
दूसरे नंबर पर सरफराज खान के भाई मुशीर खान रहे। उन्होंने 60 की औसत और 98.09 के स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए।
मुशीर ने टूर्नामेंट में 2 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी जड़ी। मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी डिक्सन ने इस टूर्नामेंट में 50.66 की औसत और 83.28 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए। उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वीबगेन चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 50.67 की औसत से 304 रन बनाए हैं। ह्यू वीबगेन ने 1 शतक और अर्धशतक लगाया है।
सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 95 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले सचिन दास ने टूर्नामेंट में 60.60 की औसत और 116 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए। उन्होंने 1 शतक और 1 ही अर्धशतक लगाया।