Jun 11, 2025

ये हैं WTC Final के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7 गेंदबाज

ashutosh-rai

पहली बार ऐसा हो रहा है कि WTC Final में भारतीय टीम हिस्सा नहीं ले रही है।

WTC Final 2025 ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला लार्डस में खेला जाएगा।

आइए जानते हैं कौन से गेंदबाज ने WTC Final में बरपाया है कहर।

मोहम्मद सिराज (भारत)-5 विकेट

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)-5 विकेट

रवींद्र जडेजा (भारत)-5 विकेट

ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)-5 विकेट

स्कॉट बोलैंड (ऑस्ट्रेलिया)-5 विकेट

काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड)-7 विकेट

मोहम्मद शमी (भारत)-8 विकेट

रोहित शर्मा से निकोलस पूरन तक, 35 दिन में लगा रिटायरमेंट का ‘छक्का’