क्रिकेट की 3 द्विपक्षीय सीरीज जिनपर रहती है दुनिया की नजर

वर्ल्ड कप सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वैसे तो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट सबसे बड़ा है। इसका इंतजार हर 4 साल बाद दुनियाभर को रहता है।

तीन सीरीज जो हैं फेमस

लेकिन इनके अलावा क्रिकेट में 3 द्विपक्षीय सीरीज ऐसी हैं जो दुनियाभर में काफी फेमस हैं।

एशेज सीरीज

इनमें पहली सीरीज है एशेज जो क्रिकेट की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाती है।

1882 में खेली गई थी पहली एशेज

पहली एशेज 1882-83 में हुई थी। यह सीरीज हर साल खेली जाती है। 2023 में एशेज इंग्लैंड में हुई थी जो कि 2-2 से ड्रॉ रही थी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

दूसरी फेमस द्विपक्षीय सीरीज है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हर 2 साल बाद आयोजित होती है।

हर दो साल में होती है यह सीरीज

2022/23 में यह सीरीज भारत में हुई थी। 4 मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था। 2016 से भारत इस सीरीज को जीत रहा है।

गावस्कर और एलन बॉर्डर के नाम पर है सीरीज

इस सीरीज का नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर और भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के नाम पर है।

चैपल-हेडली सीरीज

तीसरी फेमस सीरीज है चैपल-हैडली ट्रॉफी जो कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे फॉर्मेट में खेली जाती थी।

2004 से 2009 तक हुई यह सीरीज

यह सीरीज 2004 से लेकर 2009 के बीच हर साल होती थी जिसके तहत 3 वनडे मैच खेले जाते थे।

2011 और 2015 वर्ल्ड कप में भी हुई थे मैच

2011 और 2015 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए लीग मैच इस ट्रॉफी के नाम पर थे।