Jan 01, 2023
Priya Sinha
खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नए साल के मौके पर एक रोमांटिक डेट पर गए थे। अपनी ये तस्वीर शेयर कर उन्होंने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर विश किया है।
Source: virat.kohli/insta
खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविच ना सिर्फ आज नए साल का जश्न मना रहे हैं बल्कि वे अपनी सगोई की तीसरी सालगिरह भी मना रहे हैं।
Source: hardikpandya93/insta
वहीं, खिलाड़ी जहीर खान भी अपनी पत्नी और एक्ट्रेस सागारिका घोष के साथ नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आएं।
Source: sagarikaghatge/insta
क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने गेंद और बल्ले के साथ एक अलग ही अंदाज में 2022 को विदा करते नजर आएं।
Source: sachintendulkar/insta
खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने भी पत्नी संजना गणेशन के साथ नए साल का स्वागत किया।
Source: sanjanaganesan/insta
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नए साल का स्वागत अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी कर के की है।
Source: rohitsharma45/insta