टेनिस की सुपरमॉम, जिन्होंने मिसाल बन बदली दुनिया की सोच

Jul 12, 2023riyakasana

सेरेना विलियम्स जब तीन माह की गर्भवती थी तब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।

Source: Serana Williams Instagram

बेटी के पैदा होने के छह महीने बाद ही उन्होंने वापसी की। उन्होंने चार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले।

Source: Serana Williams Instagram

सानिया मिर्जा ने साल 2018 में बेटे इजहान को जन्म दिया और फिर दो साल का ब्रेक लिया।

Source:Sania Mirza Instagram

सानिया मिर्जा ने साल 2018 में बेटे इजहान को जन्म दिया और फिर दो साल का ब्रेक लिया।

Source:Sania Mirza Instagram

यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने पिछले साल अक्टूबर में बेटी को जन्म दिया। 

Source:Sania Mirza Instagram

उन्होंने विम्बलडन 2023 में वर्ल्ड नंबर को मात दी और सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने महज तीन महीने पहले ही वापसी की है।

Source:Sania Mirza Instagram