टीम इंडिया के कप्तान को है भूलने की बीमारी! यहां जानें अब तक क्या-क्या भूलें हैं Rohit Sharma
Jan 22, 2023
Priya Sinha
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को है भूलने की बीमारी, यहां जानें उनके भूलने के किस्से –
Source: rohitsharma45/insta
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के साथ एक वाक्या हुआ था जब वे टॉस का ही फैसला भूल गए थे।
Source: rohitsharma45/insta
विराट कोहली ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि रोहित शर्मा काफी चीज़ें भूलते हैं।
Source: rohitsharma45/insta
विराट कोहली ने बताया कि रोहित अपना आईपैड, बैग, आईफोन जैसी कई कीमती चीज़ें काफी बार भूल चुके हैं।
Source: rohitsharma45/insta
रोहित शर्मा ने खुद भी इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें भूलने की बीमारी है और वे अपनी वेडिंग रिंग तक भूल चुके हैं।
Source: rohitsharma45/insta
यही नहीं रोहित की वेडिंग रिंग भूलने वाली बात पर खुद उनकी पत्नी रितिकी सजदेह ने भी मुहर लगा दी है।
Source: rohitsharma45/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए
नीचे क्लिक करें
विराट कोहली से रॉस टेलर तक, घरेलू जमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी