Aug 10, 2023kapiltiwari

Photo Source: ANI

2022 से T20I में रन चेज करते हुए इन 4 भारतीयों ने बनाए 50+ स्कोर

इस मामले में सूर्यकुमार यादव सबसे आगे हैं। उन्होंने सबसे अधिक 6 बार 50+ का स्कोर किया है।

सूर्यकुमार ने 6 मैचों में 6 हाफ सेंचुरी की बदौलत 446 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा है।

श्रेयस अय्यर ने इस स्थिति में 2 बार हाफ सेंचुरी या उससे अधिक का स्कोर किया है। अय्यर ने 2 मैचों में 147 रन बनाए हैं।

विराट कोहली ने भी टी20I में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 बार 50+ का स्कोर किया है। कोहली ने 145 रन बनाए हैं।

ऐसे मौकों पर अक्षर पटेल ने भी एक बार 50+ का स्कोर किया है। अक्षर पटेल ने एक मैच में 65 रन की पारी खेली थी।

केएल राहुल ने भी एक बार 50+ का स्कोर किया है। राहुल ने एक मैच में 51 रन की पारी खेली है।

पिछले एक साल में टी20I में रन चेज करते हुए 50+ का स्कोर करने वालों में वॉशिंगटन सुंदर आखिरी खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक बार ऐसा किया है।