Jun 29, 2024

T20 WC: फाइनल में उतरते ही विराट-रोहित ने रचा इतिहास

Riya Kasana

रोहित शर्मा 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उतरे।

Source: ani

यह उनके करियर का 8वां आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल है।

Source: ani

विराट कोहली

विराट कोहली भी इस मामले में रोहित शर्मा की बराबरी पर हैं।

Source: @icc/twitter

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला विराट कोहली का भी 8वां आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल है।

Source: ani

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने छह बार आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं।

Source: @icc/twitter

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी छह आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेल चुके हैं।

Source: @icc/twitter

युवराज सिंह

युवराज सिंह ने सात आईसीसी ट्रॉफी फाइनल मैच खेले हैं।

Source: @icc/twitter

कुमार संगाकारा

जयवर्धने के साथी खिलाड़ी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा भी छह आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेल चुके हैं।

Source: @icc/twitter

ICC नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज