Jun 13, 2024

T20 विश्व कप में जब 10 रन से कम पर आउट हुए विराट कोहली

Riya Kasana

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2010 में टी20 में डेब्यू किया लेकिन उन्होंने पहला टी20 वर्ल्ड कप 2012 में खेला।

Source: ani

टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने 12 जून 2024 तक 30 मैच खेले। इन 30 मैचों में उनके नाम 1146 रन है।

Source: ani

कोहली टी20 वर्ल्ड कप की 30 पारियों में केवल 5 बार ही 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं।

Source: ani

साल 2012 में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दो रन बनाकर आउट हुए थे।

Source: ani

साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह नौ रन बनाकर आउट हुए।

Source: ani

2024 टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में वह आयरलैंड के खिलाफ केवल एक रन बना पाए।

Source: ani

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में वह केवल चार रन बना सके।

Source: ani

अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए।

Source: ani

T20I: 4 नंबर पर और मजबूत हुए सूर्यकुमार यादव