विराट कोहली फिर करेंगे ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर?

भारतीय टीम सोमवार को सुपर-8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।

इस मैच में भारत बीते साल ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगा।

साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बाहर किया था।

इसके बाद 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप राउंड के मैच में कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली थी।

कोहली अब एक बार फिर वही कारनामा दोहराना चाहेंगे जो उन्होंने 2016 में किया।

कोहली के बल्ले से अब तक रन नहीं निकले हैं, ऐसे में इस मैच में अगर बड़ी पारी आती है तो फैंस को डबल खुशी मिलेगी।