युजवेंद्र चहल खिलाड़ियों को पिला रहे पानी, पत्नी धनश्री तस्वीरों से मचा रही तहलका

युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप के टीम में चुना गया।

हालांकि चहल को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

चहल बेंच पर हैं और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही है।

धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साड़ी में खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।

वह काले रंग की साड़ी में नजर आ रहे हैं। खुले बालों में वह और खूबसूरत दिख रही हैं।

धनश्री फिलहाल मुंबई में हैं और यह फोटोशूट भी यहीं का है।

इससे पहले धनश्री न्यूयॉर्क में थीं जहां टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड के तीन मैच खेले थे।

चहल को यहां भी किसी भी मैच में मौका नहीं मिला लेकिन धनश्री हर बार स्टेडियम में नजर आती थीं।