Jun 21, 2024

T20 World Cup में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

Riya Kasana

ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।

Source: ani

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को बांग्लादेश को मात देकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Source: ani

ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप में यह लगातार आठवीं जीत है।

Source: ani

उन्होंने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2010 से 2012 के बीच लगातार 7 मैच जीते थे।

Source: ani

भारत ने 2012 से 2014 के बीच सात मैच जीते थे।

Source: ani

साल 2009 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने लगातार 6 मैच जीते थे।

Source: ani

ऑस्ट्रेलिया ने ही साल 2010 में ही लगातार छह मैचों में जीत हासिल की थी।

Source: ani

भारत ने साल 2007 से 2009 के बीच लगातार 6 मैच अपने नाम किए।

Source: ani

सारा टेलर के बाद अब इस अंग्रेज गेंदबाज के दीवाने हुए फैंस