Jun 09, 2024

T20 World Cup में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

Riya Kasana

श्रीलंका बनाम केन्या

टी20 वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत श्रीलंका ने हासिल की है।

Source: ani

श्रीलंका बनाम केन्या

श्रीलंका ने साल 2007 में केन्या को 172 रन से हराया था।

Source: ani

वेस्टइंडीज बनाम यूगांडा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ने दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की।

Source: ani

वेस्टइंडीज बनाम यूगांडा

उन्होंने ग्रुप राउंड में यूगांडा को 134 रन से मात दी।

Source: ani

वेस्टइंडीज बनाम यूगांडा

यूगांडा की टीम केवल 39 रन पर ऑलआउट हो गई जो कि टी20 वर्ल्ड कप सबसे छोटा स्कोर है।

Source: ani

अफगानिस्तान बनाम यूगांडा

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूगांडा को 125 रन से मात दी थी।

Source: ani

साउथ अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2009 में 130 रन से हार मिली थी।

Source: ani

अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड

साल 2021 में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से मात दी थी।

Source: ani

भारत-पाकिस्तान T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज