बांग्लादेश के खिलाफ ही राशिद ने तोड़ा शाकिब अल हसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में है।

राशिद ने इस टी20 वर्ल्ड कप के सात मैचों में 14 विकेट लिए हैं।

राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ अहम मैच में चार विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।

वह अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार चार विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के मैच से पहले यह रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम था।

शाकिब ने 8 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक पारी में चार विकेट लिए है।

वही अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद उनसे आगे निकल गए हैं। उनके नाम अब 9 चार विकेट हॉल हैं।