Jul 07, 2024

वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार ने मनाया अब इस'खास दिन' का जश्न

Riya Kasana

सूर्यकुमार यादव जबसे बारबाडोस से भारत आए हैं वह टी20 वर्ल्ड कप के जश्न में डूबे हैं।

Source: @surya_14kumar/ instagram

टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव ने जिंदगी के एक और खास दिन का जश्न मनाया।

Source: @surya_14kumar/ instagram

यह खास दिन है सूर्यकुमार यादव की वेडिंग एनिवर्सरी।

Source: @surya_14kumar/ instagram

सूर्यकुमार और देविशा ने साल 2016 में शादी की थी।

Source: @surya_14kumar/ instagram

साल 2016 से पहले दोनों ने छह साल एक-दूसरे को डेट किया था।

Source: @surya_14kumar/ instagram

वहीं देविशा ने भी सूर्यकुमार यादव को अपनी खुशी का सबसे बड़ा कारण बताया।

Source: @surya_14kumar/ instagram

सात जुलाई 2024 को वह अपने शादी के 8 साल पूरे कर रहे हैं।

Source: @surya_14kumar/ instagram

जब साक्षी से 10 साल बाद मिले थे MS Dhoni, यूं शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी